Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - हमारा सांता क्लॉस 🎅🥳🎂

हमारा सांता क्लॉस 🎅

कुछ देर के लिए ही सही,
जो चमक चहरे पर ले आए,
वही होता सांता क्लॉस,
मीठी मीठी मुस्कान,
जिसके आने से,
होठों पर खिल जाए,
वही होता सांता क्लॉस,
ना उम्मीदी के दौर में,
उम्मीद किरण की ले आए,
वही होता सांता क्लॉस,
जिसके आने का इंतजार,
आंखों में साफ झलक जाए,
वही होता सांता क्लॉस,
फिर चाहे, माता पिता,
पति पत्नी, भाई बहन,
दोस्त या कोई और,
इस रूप में छा जाए,
है वही हमारा सांता क्लॉस।।


प्रियंका वर्मा
25/12/22

   19
3 Comments

Sushi saxena

26-Dec-2022 12:26 AM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply

Sachin dev

25-Dec-2022 06:53 PM

Nice 👌

Reply